Jhansi : पत्रकार को दबंग की खुली धमकी, सात मुकदमे चल रहे आठवां भी सही

Jhansi : नवाबाद थाना क्षेत्र के अशोक तिराहे के पास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्रकार को बेख़ौफ़ दबंग ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंग बुलेट मोटरसाइकिल सवार गुंडा पत्रकार को धमकाते हुए साफ-साफ कहता नजर आ रहा है कि उसके ऊपर पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं, आठवां भी सही, उसे किसी से कोई डर नहीं है।

मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप
मिली जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब पत्रकार अपनी गाड़ी से अशोक तिराहे के पास से गुजर रहा था। तभी पीछे से बुलेट सवार युवक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। पत्रकार ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपी ने मामूली विवाद को बढ़ा दिया और धमकी देने पर उतर आया।

दबंग का नाम और धमकी
वीडियो में आरोपी खुद को हरिओम शिवहरे बताता है। उसने पत्रकार से कहा –
“वीडियो बनाकर मुकदमा लिखवा दो, मेरा कोई टेढ़ा नहीं कर पाएगा। सात मुकदमे पहले से चल रहे हैं, एक और चल जाएगा तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”
इतना ही नहीं, उसने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।

पत्रकार ने पुलिस से की शिकायत
इस घटना से पत्रकार और उसका परिवार बेहद दहशत में है। पीड़ित ने नवाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार का कहना है कि आरोपी के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम खुद के ऊपर मुकदमे दर्ज होने की बात स्वीकार करता है और फिर भी किसी से नहीं डरता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें