महाराष्ट्र : ‘आई लव मोहम्मद’ की रंगोली तैयार करने पर अहिल्यानगर में बवाल, पुलिस ने भांजी लाठियां, 30 लोग हिरासत में

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर तनाव फैल गया। रविवार देर रात सड़क पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखी रंगोली मिलने के बाद माहौल गरमा गया। मुस्लिम समुदाय के लोग इसे पैगंबर मोहम्मद का अपमान मानते हुए बड़ी संख्या में कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस की कार्रवाई – एक गिरफ्तार, दो पर केस दर्ज
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंगोली बनाने वालों की पहचान की और दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि भीड़ के उग्र होने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

स्थिति अब काबू में, 30 लोग हिरासत में
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया कि मामले में कार्रवाई हो चुकी है। इसके बावजूद कुछ अराजक तत्वों ने हंगामा जारी रखा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

पुलिस की अपील – अफवाहों से बचें
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर भरोसा न करें और शांति बनाए रखें। जांच अभी जारी है।

बता दें कि हाल के दिनों में देशभर में ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर्स और नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन और बवाल के मामले सामने आ चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें