Jhansi : चिरगांव में दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक घायल, SDM ने संभाली स्थिति

Jhansi : चिरगांव थाना क्षेत्र के पारीछा नहर के पास सोमवार रात करीब 10:30 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पुलिस टीम के साथ एसडीएम चिरगांव अवनीश तिवारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

घायल चालक की पहचान गणेश पुत्र आशाराम निवासी बिजौली के रूप में हुई। काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। एसडीएम अवनीश तिवारी ने तत्काल रोड डायवर्जन कराकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों को किनारे हटवाकर मार्ग को पूरी तरह से साफ कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें