1 अक्टूबर से लागू होंगे नए नियम : रेलवे टिकट बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट में बड़ा बदलाव, पढ़ें पूरी डिटेल

Financial Rules Changing: भारत सरकार हर महीने नियमों में बदलाव करती है, जिसका सीधा संबंध आम जनता से होता है. सितंबर का महीना खत्म होने वाला है और अक्टूबर की शुरुआत हो जाएगी. 1 तारीख से नए नियम लागू किए जाएंगे, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है.

नए नियमों में गैस सिलेंडर के दाम, रेलवे टिकट बुकिंग और पीएम क्लेम समेत अन्य नियम शामिल हैं. त्योहारी सीजन में आपको परेशानी न हो इसलिए आज ही उनके बारे में जान लें. 

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने NPS में नया बदलाव किया है, जिसे मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) कहा गया है. अब गैर-सरकारी कर्मचारी, कॉर्पोरेट पेशेवर और गिग वर्कर्स एक ही पैन नंबर से NPS की कई स्कीमों में निवेश कर सकते हैं.

रेलवे टिकट बुकिंग के नियम हुए कड़े

आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दलाली और गलत इस्तेमाल रोकने के लिए नया नियम लागू किया है. 1 अक्टूबर से, जनरल रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है. यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग की तरह काम करेगा, जिससे एजेंट पर रोक लगेगी और आम यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा.

UPI में नया बदलाव

1 अक्टूबर से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांजैक्शन’ फीचर बंद हो जाएगा. इसका मतलब है कि अब UPI ऐप्स से सीधे किसी दोस्त या रिश्तेदार से पैसे मांगने का ऑप्शन नहीं होगा. NPCI के अनुसार, यह कदम ऑनलाइन धोखाधड़ी और फिशिंग के मामलों को रोकने में मदद करेगा.

ऑनलाइन गेमिंग पर सख्ती

सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए नया कानून लागू किया है. अब गेमिंग कंपनियों की कड़ी निगरानी होगी. इसका मकसद खिलाड़ियों को धोखाधड़ी और फर्जी गतिविधियों से बचाना है.

LPG सिलेंडर की कीमत

जैसा कि हर महीने होता है, तेल कंपनियां 1 अक्टूबर से घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करेंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति के अनुसार कीमतें बढ़ या घट सकती हैं. इसका असर सीधे आपके रसोई बजट पर पड़ेगा. 

रेपो रेट के नियम

अक्टूबर की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी. इस दौरान रेपो रेट और अन्य वित्तीय फैसलों की घोषणा की जाएगी. अगर रेपो रेट में कमी होती है, तो होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे आपकी मासिक EMI पर राहत मिलेगी.

PF होल्डर्स के लिए नई सुविधाएं

पीएफ धारकों के लिए अक्टूबर में कुछ नई डिजिटल सुविधाओं और पेंशन बढ़ोतरी पर चर्चा हो सकती है. न्यूनतम पेंशन को ₹1,000 से बढ़ाकर 1,500-2,500 रुपये तक करने का ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ ही EPFO अपनी नई डिजिटल सेवा EPFO 3.0 लॉन्च कर सकता है, जिससे पीएफ से जुड़ी ऑनलाइन सेवाएं तेज होंगी और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें