
- वेवसिटी एसीपी का जलवा जारी, महिला पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ खोला मोर्चा
- महिलाओं ने दिखाया हम नही है किसी से कम
- क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की बदमाश से मुठभेड़
Ghaziabad : प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश पर देहात कप्तान सुरेन्द्रनाथ तिवारी के निर्देशन में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल के नेतृत्व में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना प्रभारी और उनकी टीम द्वारा बदमाश के साथ मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ जिसे अस्पताल भर्ती कराया गया है यानी की महिला पुलिस भी अब किसी से काम नहीं दिखाई दे रही है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक महिला पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार किया व एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, चोरी की एक बाइक तथा 25 एटीएम कार्ड व 5100 रूपये नगद बरामद किये गए हैं। एसीपी प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अन्तर्गत थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में हुई ATM फ्रॉड की घटनाओं के खुलासे व अपराध की रोकथाम के लिए अधिकारियों के आदेश पर धोखाधडी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सोमवार को समय 06.30 बजे को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा एबीईएस कालेज के सामने व चिपियाना अण्डरपास पर चैंकिंग की जा रही थी। तभी बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक केटीएम पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रूकने का इशारा किया गया। बाइक सवारों में रूकने की बजाय चैकिंग कर रही पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जब पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया तो एबीईएस कालेज के बराबर से कच्चे रास्ते पर अपनी बाइक मोड दी व पुलिस को आता देख दोबारा फायर किया गया । पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोली चलायी गयी जिसमें एक व्यक्ति जाहिद के पैर में गोली लग गयी व दूसरे व्यक्ति इरशाद को पुलिस द्वारा घेर कर पकड लिया गया ।
पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि जाहिद व इरशाद दोनों ही व्यक्ति कुख्यात किस्म के अपराधी हैं पूर्व में भी गम्भीर धाराओं में जेल जा चुके थे। और किसी घटना की फिराक में क्षेत्र में आये थे। घायल बदमाश जाहिद पूर्व में भी जाली मुद्रा की सप्लाई व राजद्रोह एटीएस टीम द्वारा जेल भेजा जा चुका है व गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है। इनके पास से 25 ATM कार्ड व चोरी की एक KTM बाइक व 5100 रूपये नगद व असलाह बरामद किया गया है। दोनो बदमाशों के द्वारा एक माह पूर्व थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक ATM फ्रॉड हुआ था जिसमें CCTV के आधार पर इनकी संलिप्ता पायी गयी थी। घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ करने बदमाश ने बताया कि व अपने एक अन्य साथी मोबीन निवासी पलवल हरियाणा के साथ मिलकर कुछ दिन पहले थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर उसका ATM बदलकर धोखाधडी कर 1,50,000 रूपये निकाल लिये गये थे वे पैसे हमने आपस में बांट लिये थे ।
बरामद बाइक के बारे में जानकारी की तो बताया कि ये मोटरसाइकिल हमने करीब 6-7 महीने पहने दिल्ली से चोरी की है, हमारे द्वारा जाली करन्सी भी सप्लाई की जाती है जिसमें जाहिद पर राजद्रोह का मुकदमा भी दर्ज है। आज भी हम ATM/फ्रॉड करने के उद्देश्य से नोएडा की तरफ से आ रहे थे । घायल बदमाश जाहिद के खिलाफ आठ मुकदमे ATM फ्रॉड व गैंगस्टर व जाली करन्सी सप्लाई व राजद्रोह के सम्बन्ध में जिला मैनपुरी व गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में मुकदमे पंजीकृत हैं व इरशाद के विरूद्ध दो मुकदमें ATM फ्रॉड व चोरी के सम्बन्ध में दर्ज हैं ।