
भास्कर ब्यूरो
Chaudgara, Fatehpur : फतेहपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी खुर्द गांव में सोमवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हो गया। विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। घर से चीख-पुकार की आवाजें आ रही थीं। लोगों ने किसी तरह अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक आतिशबाज नूर मोहम्मद (55) और उसकी बेटी तायबा उर्फ ताहिबा (20) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। धमाके में नूर मोहम्मद का बेटा अली शेर उर्फ शेरू (30) गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर किया गया है।
वहीं लक्ष्मणपुर निवासी गुड्डू यादव उर्फ दूधिया भी धमाके की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही सीओ प्रगति यादव, एएसपी महेंद्र पाल सिंह और एसपी अनूप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार नूर मोहम्मद आतिशबाज था और उसे गांव के बाहर पटाखा बनाने का लाइसेंस मिला था, लेकिन वह घर में ही अवैध तरीके से निर्माण कर रहा था। भीषण विस्फोट के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।