प्रयागराज : मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल, शंकरगढ़ थाने में मामला दर्ज

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने में सोशल मीडिया में अभद्र विडियो को वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपित के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुन्जलता ने बताया कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस संबंध में तत्काल शंकरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान जानकारी मिली है कि अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपित शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी गांव निवासी इमरान है। लेकिन वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रहता है और ट्रक चलाता है। पुलिस की टीमें सक्रियता से इसकी तलाश में लगी हुई है। इसके साथी को पुलिस टीम ने पकड़ा है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आरोपित के परिवार वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें