Sitapur : जेल में बंद कैदी की संदिग्ध मौत

  • जिलाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश

Sitapur : जिला कारागार में बंद एक कैदी, उमेश (निवासी भैलावा, थाना तालगाँव), की सोमवार सुबह जिला अस्पताल में दुखद मौत हो गई। 27 सितंबर को जेल में दाखिल हुए उमेश की मौत की खबर से कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जबकि मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

​पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उमेश को एक महिला के यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह बताया जाता है कि दोनों के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। हालांकि, जब युवती ने विवाह करने की बात की, तो उमेश ने इनकार कर दिया, जिसके बाद युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे जेल भेजा था।

​जेल में अचानक बिगड़ी तबियत

​जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि रविवार शाम को दाखिल होने के कुछ ही घंटों बाद देर रात उमेश ने सांस लेने में तकलीफ और गले में छाले होने की शिकायत की। प्रारंभिक उपचार तत्काल जेल के डॉक्टरों द्वारा दिया गया। हालाँकि, उसकी हालत बिगड़ती चली गई। रात में ही, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों के गंभीर आरोप

जैसे ही मौत की खबर भैलावा गाँव पहुँची, उमेश के परिजन अस्पताल में रोते-बिलखते पहुँचे। उन्होंने जेल प्रशासन और पुलिस पर उमेश को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का दावा है कि उमेश को जेल में कोई गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई।

​इस संबंध में, जिलाधिकारी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच में जेल में हुई घटनाओं, मेडिकल रिकॉर्ड और मृत्यु के वास्तविक कारण को स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें