Sitapur : लुटेरे वांछित अपराधी का मिला शव

  • लखनऊ के बीकेटी का है रहने वाला
  • दर्जनों लूट के मामलों में था वांछित

Sitapur : सिधौली थाना क्षेत्र में नीलगांव रोड पर एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त संजय पुत्र फकीरे, निवासी ग्राम कोड़ार, बीकेटी (बख्शी का तालाब), लखनऊ के रूप में की है।
​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक संजय पर लूट और चोरी के दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे और वह एक लूट के मामले में लखनऊ पुलिस का वांछित अपराधी भी था।

क्षेत्राधिकारी सिधौली ने बताया कि ​मृतक की पहचान होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि वह एक हिस्ट्रीशीटर था जिस पर चोरी और लूट के कई मुकदमे पंजीकृत थे। ​पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह जांच कर रही है कि संजय की मौत कैसे हुई और उसकी मौत के पीछे क्या कारण थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें