कुरुक्षेत्र में भीषण हादसा: आमने सामने टकराईं दो कारें, पांच लोगों की माैत; माता के जागरण से लाैट रहे थे

कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर पिंडारसी और घराडसी गांव के बीच दो कारों की आमने-सामने टक्कर में यमुनानगर के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की जानकारी
सुबह तेज रफ्तार क्रेटा और स्विफ्ट कार आमने-सामने टकराई। स्थानीय लोगों ने कारों की खिड़कियां काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले। जानकारी के अनुसार सभी मृतक माता के जागरण से लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान

  • प्रवीण, पुत्र स्वराज, वासी बूबका
  • पवन, पुत्र बालकिशन
  • राजेन्द्र, पुत्र बालकिशन
  • उर्मिला, पत्नी पवन
  • सुमन, पत्नी संजय

सभी शव एलएनजेपी अस्पताल में रखे गए हैं।

घायलों की जानकारी
हादसे में घायल हुए लोग हैं –

  • वंशिका (18), यमुनानगर
  • संतोष (45), पत्नी धर्मपाल, वासी पपनावा
  • लीला देवी (52), पत्नी रिशिपाल, निवासी पपनावा
  • ऋषि पाल (55), पुत्र कर्म सिंह, निवासी पपनावा
  • प्रवीण (40), पुत्र जीता राम, निवासी पपनावा

घायलों को आनंद अस्पताल में दाखिल किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें