Hardoi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ रहा तेजी से आगे – प्रदेश महामंत्री

Hardoi : प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि वोकल फॉर लोकल अभियान और जीएसटी सुधारों ने व्यापार और उद्योग जगत को नई ताकत दी है। हाल ही में संपन्न 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिये गये निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे न केवल कर प्रणाली सरल हुई है, बल्कि व्यापारियों और उद्यमियों का बोझ भी कम हुआ है।

महामंत्री ने बताया कि 2024-25 में विनिर्माण क्षेत्र में 9% की वृद्धि हुई है, जो 2019-20 की तुलना में दोगुनी है। इसी तरह कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को विशेष राहत मिली है। किसानों को जीएसटी में 0-5% की दर पर बड़ी राहत दी गई है, जिससे उनकी आय में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स और रिटेल सेक्टर में जीएसटी की सरल रिटर्न नीति से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है और कारोबार का दायरा तेजी से विस्तारित हुआ है।

सुभाष यदुवंश ने कहा कि पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और आईटी सेक्टर में भी सुधारों का असर स्पष्ट दिखा है। इससे रोजगार के अवसरों में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं उपभोक्ता वस्त्र एवं घरेलू उत्पादन क्षेत्र में जीएसटी दरों में कमी से 10-12% तक कीमतों में गिरावट आई है, जिससे आम जनता को राहत मिली है। महामंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इन सुधारों ने भारत को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाया है। अब विदेशी निर्भरता घटाकर स्थानीय उद्योग और छोटे कारोबारी मजबूत हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश की आर्थिक शक्ति और भी सशक्त होगी। वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जयप्रकाश रावत, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें