
बहुजन समाज पार्टी (BSP) संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस (9 अक्तूबर) पर राजधानी में होने वाली रैली को लेकर पार्टी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी नेताओं का अनुमान है कि रैली में 10 लाख से अधिक समर्थक जुट सकते हैं।
यूपी-उत्तराखंड ही नहीं, अन्य राज्यों से भी आएंगे समर्थक
शुरुआत में केवल यूपी और उत्तराखंड के लोगों को आमंत्रित करने का फैसला हुआ था, लेकिन मायावती की रैली कई साल बाद हो रही है, इसलिए अन्य राज्यों से भी समर्थक आने लगे हैं। हर दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।
हर विधानसभा से गाड़ियों का काफिला
पार्टी सूत्रों के अनुसार, यूपी के हर मंडल से 5 लाख से अधिक लोग आने का अनुमान है। प्रत्येक विधानसभा से करीब 300 बड़ी गाड़ियों में लोग रैली स्थल तक पहुंचेंगे।
प्रशासन और पार्टी की तैयारियां पूरी रफ्तार पर
बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारी लगातार कांशीराम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। लाखों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि आयोजन में किसी तरह की दिक्कत न हो।