Pilibhit : श्री रामलीला मेले की तैयारी शुरू, झंडी पूजन और यात्रा का आयोजन

Pilibhit : बिलसंडा के श्री रामलीला मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हवन पूजन के साथ झंडी पूजन भी किया गया, जिसमें मेला कमेटी के अध्यक्ष विधायक विवेक वर्मा समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

कस्बा के हनुमान मंदिर पर श्री रामलीला कमेटी द्वारा झंडी पूजन का आयोजन किया गया। ठाकुरद्वारा मंदिर से हनुमान मंदिर तक झंडी यात्रा निकाली गई, और हवन पूजन के साथ झंडी पूजन संपन्न कराया गया। रामलीला मैदान में झंडी स्थापित की गई। श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर 29 अक्टूबर से होने वाले मेले की रूपरेखा तैयार की। व्यवस्थाओं को लेकर सभी सदस्यों को उनके कार्यभार सौंपे गए।

हवन पूजन में भाजपा विधायक विवेक वर्मा भी शामिल हुए। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष उमेश गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, रजत शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें