दशहरा के अगले सप्ताह प्रदेश में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश, सात अक्तूबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Lucknow : उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर 2025 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती से इसकी औपचारिक घोषणा की। यह अवकाश महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर होगा। सीएम योगी ने कहा कि इस दिन को राज्य स्तर पर विशेष महत्व देने के लिए इसे सरकारी अवकाश घोषित किया गया है।

वाल्मीकि समाज की थी मांग
भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज लंबे समय से महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग कर रहा था। समाज के पदाधिकारियों ने सरकार को ज्ञापन भी सौंपे थे। उनका कहना था कि पहले इस दिन अवकाश हुआ करता था, लेकिन बाद में इसे समाप्त कर दिया गया था।

2025 से फिर शुरू हुई परंपरा
योगी सरकार ने इस वर्ष से इस परंपरा को पुनः शुरू कर दिया है। अब हर साल 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें