हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर 10वीं की छात्रा की मौत

शिमला। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा होस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। ये दर्दनाक घटना शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल में घटी। मृतक छात्रा हरियाणा के पानीपत की मूल निवासी थी औऱ कोटखाई के निजी स्कूल में पढ़ रही थी। उसकी आयु 15 साल थी और स्कूल के हॉस्टल में रह रही थी।

जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब छह बजे घटी। छात्रा को गंभीर हालत में तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोटखाई ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्रा हरियाणा के पानीपत जिले की रहने वाली थी और निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।

मृतक छात्रा के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे शिमला की ओर रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच अभी जारी है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राएं गहरे सदमे में हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताय है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें