
- यूपी में रिकार्ड तोड़ आस्थावानों की संख्या के लिए पूर्वांचल प्रसिद्ध मीरजापुर में 2 अक्टूबर को लगेगा बरियाघाट का विजयादशमी मेला।
- झाकियों का निर्माण स्थानीय 17 प्रमुख कलाकारों की टीम कर रही है।
- अखंड भारत, अहिल्याबाई होलकर, नीम करौली बाबा, नारायण अवतार, सावरिया सेठ सहित अन्य झाकियां सजेगी।
Mirzapur : यूपी में रिकार्ड तोड़ आस्थावानों की संख्या के लिए पूर्वांचल प्रसिद्ध मीरजापुर में बरियाघाट श्रीरामलीला कमेटी का विजयादशमी मेला 2 अक्टूबर को लगेगा। इस बार मेले में राष्ट्रभक्ति, धर्मशक्ति, सामाजिक जागृति और भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत 18 झाकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। राष्ट्रभक्ति भाव जागरण के लिए अखंड भारत, अहिल्याबाई होलकर; धर्मशक्ति के लिए नीम करौली बाबा, नारायण अवतार; और समाज जागरण के लिए सावरिया सेठ सहित अन्य अद्वितीय झाकियां आस्थावान देख सकेंगे।
यह बातें पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने रविवार को पंचमुखी महादेव जी मंदिर के सत्संग हाल में कही।
अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि संस्थापक सदस्यों के श्रम, जनता के सहयोग, वर्तमान समय-समय पर कमेटी के साथ जुटे लोगों तथा भूतभावन भगवान शंकर की कृपा से कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा मेला अपनी विशिष्टता, विविधता और आकर्षकता के कारण पूर्वांचल के अति चर्चित मेलों में अपना शीर्ष स्थान बना चुका है। मेले में दस लाख से अधिक दर्शनार्थी इस बार सजने वाली 18 झाकियों का नयनाभिराम नज़ारा देखेंगे।
अध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि जहाँ आकर्षक सजावट, विभिन्न स्वागत द्वार, भिन्न-भिन्न प्रकार की दुकानें और व्यावसायिक स्टाल होंगे, वहीं विभिन्न स्थिर झाकियां भी नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत करेंगी। खास बात यह है कि सभी झाकियों का निर्माण स्थानीय 17 प्रमुख कलाकारों की टीम द्वारा किया जा रहा है।
उल्लेखनीय झाकियों का विवरण देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि अखंड भारत की धरती में 51 शक्तिपीठ आते हैं, जिनमें से कुछ पवित्र स्थल अब भारत में नहीं हैं, किन्तु उन शक्तिपीठों के प्रति आस्था आज भी है। अन्य प्रमुख झाकियों में खाटू श्याम मंदिर, पहलगाम की आतंकी घटना, ऑपरेशन सिंदूर, शनि सिगनापुर, ब्रह्मलोक, विष्णुलोक, कैलाश पर्वत, ज्याला देवी, नीम करौली बाबा, अहिल्याबाई होलकर, सावरिया सेठ, नारायण का विशाल स्वरूप आदि झाकियां सजी रहेंगी।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि कमेटी द्वारा वर्ष भर आयोजित होने वाले नियमित कार्यक्रमों के संचालन के साथ ही मेला स्थल के उच्चस्तरीय विकास और मंदिर के सुंदरीकरण के प्रति संकल्पित है, जिससे भक्तों को सर्वोत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का भी आयोजन होगा।
महामंत्री संतोष गुप्ता ने बताया कि संख्या और आकर्षण के मामले में पिछले वर्षों का रिकॉर्ड इस वर्ष टूटेगा। मेला क्षेत्र में चौतरफा 500–700 मीटर पहले से चार-पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके लिए एसएसपी महोदय के निर्देशन में पुलिस एवं ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था पूर्ण रहेगी। प्रचार-प्रसार के लिए मेले में दस व्यावसायिक स्टाल भी लगेंगे।
पत्रकार वार्ता का संचालन संयुक्त रूप से कमेटी के संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ एवं महामंत्री संतोष कुमार गुप्ता तथा संयोजन कमेटी के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने किया। पत्रकार वार्ता में संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, महामंत्री संतोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र पांडे, सह-मंदिर व्यवस्थापक/पुजारी विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, वैभव मिश्रा, अंशुमाली मिश्रा, बद्री अग्रहरी, शारदा प्रसाद, राजीव शुक्ला, जान्हवी कसेरा, विनय कुमार पांडे, भावना बरनवाल, गायत्री देवी यादव, प्रतीक पांडे, अखिलेश पांडे, विवेक कुमार, अविनाश यादव, पियूष जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, विपिन कुमार, नीरज खन्ना, रमेश गौड़, अनूप सर्राफ, हेमंत सर्राफ, अनूप केसरवानी, सत्यनारायण केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र