
- गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा
Baghpat : चाइल्ड पोर्नोग्राफी का गंदा धंधा विदेशों और मेट्रोपॉलिटन सिटी में कानूनी रोक के बावजूद चलता है। लेकिन बागपत जैसे ग्रामीण अंचल में भी इस घृणित व्यवसाय से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी ने संकेत दे दिए हैं कि बागपत में भी यह घृणित व्यवसाय पैठ बनाने लगा है।
दरअसल, गृह मंत्रालय के साइबर पुलिस पोर्टल पर बागपत पुलिस को एक टिप मिली, जिस पर बागपत पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में धनौरा सिल्वर नगर और बड़ौत के एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया। ये दोनों व्यक्ति इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट और वीडियो अपलोड करते थे। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। वहीं बागपत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को गाइडलाइन जारी की और सामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के भी आदेश दिए।
सोचने वाली बात यह है कि विदेश से चल रहे चाइल्ड पोर्नोग्राफी के इस गंदे खेल में बागपत के तार किस माध्यम से जुड़े हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नेथानी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह के घृणित कार्यों से बचें और यदि किसी व्यक्ति की इस तरह के कार्य में संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।
वहीं, मेरठ पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बधाई दी और कहा कि अन्य जनपदों के पुलिस अधीक्षक भी सोशल मीडिया पर नजर रखें और पोर्नोग्राफी जैसे घृणित कार्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र