Basti : पुलिस ने प्रैक्सिस विद्यापीठ पर पिंक शिकायत पेटिका लगाकर किया शुभारंभ

Rudhauli, Basti : मिशन शक्ति फेज 5 के तहत नारी सशक्तिकरण को लेकर पुलिस ने रुधौली के प्रैक्सिस विद्यापीठ पर पिंक शिकायत पेटिका लगाकर शुभारंभ किया। पिंक शिकायत पेटिका की शुरुआत करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि जो महिलाएं एवं बच्चियां खुलकर अपनी बात नहीं कह पाती थीं, अब उन्हें एक ऐसा माध्यम मिल गया है, जिसका प्रयोग कर वे अपनी समस्या बता सकती हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस समाधान कराएगी। उन्हें बस इतना करना होगा कि वे अपनी समस्या लिखकर शिकायत पेटिका में डाल दें। उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा, जिससे उनकी निजता का हनन न हो सके।

उन्होंने बताया कि इस पेटिका की एक चाबी विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास और दूसरी चाबी प्रभारी निरीक्षक के पास रहेगी। दोनों लोगों की उपस्थिति में पेटिका खोली जाएगी और प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा तथा आने वाले समय में थाना क्षेत्र के सभी विद्यालय और कॉलेजों में, जहां बच्चियां शिक्षा ग्रहण करती हैं, वहां यह पेटिका विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से लगवाई जाएगी। इसके अलावा तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मुख्यालय तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाई जाएगी, जिससे वे बेहिचक अपनी समस्या शिकायत पेटिका में डाल सकें।

मिशन शक्ति केंद्र टीम हेड कांस्टेबल दीपक गोविंद राव, कांस्टेबल अनुभव, कांस्टेबल वेद प्रकाश पांडेय, महिला कांस्टेबल गोल्डी मौर्य और महिला कांस्टेबल सावित्री ने प्रैक्सिस विद्यालय में महिलाओं और बच्चियों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर प्रबंधक सुशांत पांडेय, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, चंद्र प्रकाश पांडेय सहित विद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत

सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें