
Prayagraj : हिंदी पखवाड़ा के अंतिम दिन रविवार को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में वाद-विवाद, हिंदी व्याकरण तथा निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन डॉ. रमेश चंद्र केसरवानी की देखरेख में हुआ।
हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में शिवम् सिंह वर्ग-4, आकांक्षा राठौर वर्ग-3, प्रियार्थ केसरवानी वर्ग-2 और अमूल्या सिंह वर्ग-1 ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान पर शिवांश केसरवानी, राज तिवारी, आभाष सिंह और अंश मिश्रा रहे, जबकि तृतीय स्थान शिखा तिवारी, खुशबू, अंशिका सिंह और श्रेयांश विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में शिवांश केसरवानी, इशिता गुप्ता, अंशिका देवी और प्रिया पाल अपने-अपने वर्ग में विजेता बने।
समारोह में मुख्य वक्ता डॉ. केसरवानी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे आलोचनात्मक सोच और अनुसंधान कौशल में सुधार होता है। यह प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, सार्वजनिक बोलने की क्षमता तथा प्रभावी संचार कौशल को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही समसामयिक विषयों की गहरी समझ विकसित होती है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मूलचंद गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, शिवसुमेर शुक्ला, रामानुज जी, डॉ. प्रेमचंद जी, अनूप केसरवानी, दिनेश तिवारी, मनोज केसरवानी, सविनय सिंह, आशीष सिंह, दीपक नीर, पूजा केसरवानी, श्रवण विश्वकर्मा, अनुभव, नीति, शिवांजलि, आस्था, विनोद, रोहन, कार्तिक सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र