सूर्यकुमार की खराब फॉर्म और हार्दिक पांड्या की इंजरी, फाइनल से पहले टीम इंडिया की 5 टेंशन

आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह महामुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दो बार हराकर उनका आत्मविश्वास तोड़ चुकी है। लेकिन फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के सामने पांच बड़ी मुश्किलें खड़ी हैं, जिन पर काबू पाना जरूरी है।

1. सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म
कप्तान सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं। 5 पारियों में उन्होंने केवल 71 रन बनाए हैं और उनका औसत 23.67 का है। फाइनल जैसे बड़े मैच में उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता है।

2. हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सस्पेंस
सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी के बाद हार्दिक मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। उनकी फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई पुख्ता अपडेट नहीं आया है। हार्दिक शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी के लिए अहम खिलाड़ी हैं।

3. ओपनर्स पर ज्यादा निर्भरता
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी शानदार फॉर्म में है, लेकिन टीम इंडिया का स्कोर इन्हीं पर टिका रहता है। मिडिल ऑर्डर को फाइनल में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि ओपनिंग के बाद भी रन फ्लो जारी रहे।

4. फील्डिंग की कमजोर कड़ी
विश्व स्तरीय फील्डर्स होने के बावजूद भारत ने इस एशिया कप में 10 से ज्यादा कैच छोड़े हैं। फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मैच में फील्डिंग में चूक भारत को भारी पड़ सकती है।

5. बड़े मैच का दबाव
भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा हाई-वोल्टेज होते हैं और फाइनल में दबाव कई गुना बढ़ जाता है। टीम इंडिया को मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा और अपने प्लान को बिना घबराए लागू करना होगा।

आज का मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं बल्कि नया इतिहास रचने का भी है। भारतीय टीम अगर इन पांच चुनौतियों पर काबू पा लेती है, तो एशिया कप का 9वां खिताब अपने नाम कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें