
Jhansi : मोंठ नगर में अवैध रूप से चल रहे बालू व गिट्टी के कारोबार ने न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, बल्कि सड़कों की स्थिति भी दयनीय बना दी है। दिन-रात नगर की गलियों व मुख्य मार्गों पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं। इन भारी वाहनों के दबाव से नगर की पक्की सड़कों की उम्र तेजी से घट रही है।
विगत दिनों दयानंद स्कूल के सामने एक ओवरलोड ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी, तभी सड़क भार सहन न कर पाई और क्षतिग्रस्त होकर टूट गई। ट्रॉली का पहिया टूटी सड़क में फंस गया, जिससे नगरवासियों का आवागमन बाधित हो गया।
नगरवासियों का कहना है कि अवैध कारोबारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। यदि शीघ्र ही प्रशासन ने इस पर अंकुश नहीं लगाया तो नगर की अन्य सड़कों की भी हालत खराब हो जाएगी। लोग प्रशासन से इस अवैध कारोबार पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र