Bahraich : अगर ये शोहदों की शरारत है तो पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती ?

  • पुलिसिया गस्त पर क्यो उठ रहे बार-बार सवाल ?
  • चोरों के डर से जुटी ये भीड़ फिर भी गस्त नही !

Jarwal, Bahraich : नगर पंचायत जरवल के अहमद शाह नगर में ननकू के यहां चोरों की आहट से मोहल्ले के लोगों की नींद हराम हो गई वही दूसरी तरफ मोहल्ले के लोगों ने पूरी रात चोरों के डर से हाका लगाकर रात बिताई लेकिन पुलिसिया गस्त कही दिखाई न पडी जिससे मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को भी कटघरे में खडा करके तरह-तरह सवाल भी उठा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक बीती रात को नगर पंचायत जरवल के अहमद शाह नगर ननकू के घर पर चोरों की आहट हुई। इसके बाद मोहल्ले के लोगों की एक के बाद एक करके काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा कर लिए।लेकिन हैरत इस बात की रही कि उस भीड़ में किसी भी पुलिस वालों की तस्वीर नहीं दिखाई दी जिससे पुलिसिया गस्त पर भी लोग तरह-तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ चोरों की अफवाह में शोहदों का यदि हाथ है तो पुलिस जाँच क्यो नहीं कर रही।जिससे कस्बे के मोहल्लों में ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी चोरों की आहट से लोग काफी सहमे हुए हैं।जिस ओर पुलिस अधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि क्षेत्र में चोरों की आहट या हो रही अफवाह से लोगों के दिलो-दिमाग से चोरो की ये बात निकल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें