Bahraich : सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस की पैनी नजर

Mihinpurwa, Bahraich : थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बलाई गांव, जो बॉर्डर क्षेत्र में स्थित है, इस बाजार में नेपाल के नागरिक खरीदारी करने आते हैं तथा रोज़मर्रा की चीज़ें खरीदकर ले जाते हैं। इसी आने-जाने में तस्कर भी सक्रिय रहते हैं।

663/1 संख्या पर चेकिंग के दौरान पुलिस और एसएसबी टीम ने साइकिल से जा रहे नेपाली युवक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नाम-पता पूछने पर उसकी पहचान नेपाल के सीतापुर निवासी अजय दरी पुत्र विष्णु बहादुर दरी के रूप में हुई।

स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शिवेंद्र शुक्ला एवं 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला के नेतृत्व में बलाई गांव के पार्टी कमांडर असम सुशील सिंह, सहायक कमांडेंट और उनकी टीम ने नेपाली युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना मोतीपुर लाकर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

एसएसबी एवं पुलिस की सतर्कता इतनी पैनी है कि साइकिल से 10 ग्राम स्मैक जेब में ले जा रहे व्यक्ति को दूर से ही पहचान लिया और गिरफ्तार कर लिया। बॉर्डर पर इस तरह की गतिविधियों में शामिल सभी संदिग्धों की लगातार पहचान की जा रही है तथा ग्रामीणों से अपील की गई है कि गांव व बॉर्डर पर कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी सूचना सशस्त्र सीमा बल या पुलिस को अवश्य दें, जिससे बॉर्डर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर विराम लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें