Sitapur : हरगाँव पावर हाउस की अव्यवस्था पर उपभोक्ताओं का आक्रोश

Hargaon, Sitapur : हरगाँव पावर हाउस की चरमराती व्यवस्था से कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। घंटों बिजली कटौती, लगातार ट्रिपिंग, फॉल्ट और लो-वोल्टेज की समस्याओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

खराब बिजली आपूर्ति से बढ़ी मुश्किलें

​बिजली आपूर्ति की स्थिति इतनी बदतर है कि किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, व्यापारी जेनरेटर चलाने को मजबूर हैं, और आम नागरिक गर्मी में बेहाल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे समय पर बिजली बिल और टैक्स भरते हैं, लेकिन उन्हें नियमित बिजली नहीं मिल रही है। मोहल्ला शुगर मिल वार्ड निवासी विकास ने बताया, “बिजली का हाल ऐसा है कि यह कभी भी चली जाती है और घंटों नहीं आती। बच्चों की पढ़ाई और कारोबार सब चौपट हो गया है।” कस्बे के सुनील गुप्ता ने कहा, “हम टैक्स और बिल समय से भरते हैं, लेकिन बिजली देने की जिम्मेदारी कोई नहीं निभा रहा।”

​अधिकारियों पर लगे पक्षपात के आरोप

उपभोक्ताओं का आक्रोश सीधे पावर हाउस प्रभारी एसडीओ अब्दुल अजीज पर फूट पड़ा है। उन पर आरोप है कि उनके कार्यालय में कुछ नज़दीकी लोग मनमाने तरीके से दखल देते हैं, जिससे कार्यालय के काम-काज और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का यह भी आरोप है कि अधिकारी सिर्फ कुछ खास लोगों को फायदा पहुँचा रहे हैं। पावर हाउस में कर्मचारियों की कमी है, इसके बावजूद काजीकमालपुर पावर हाउस के संविदा कर्मचारी इशहाक को एसडीओ अपने वाहन का चालक बनाए हुए हैं।

एसडीओ का स्पष्टीकरण

इस संबंध में जब एसडीओ अब्दुल अजीज से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इशहाक उनका कर्मचारी है और वह कभी-कभी उससे गाड़ी चलवा लेते हैं। उन्होंने सफीउद्दीन के बारे में बताया कि उसे पानी पिलाने के लिए रखा गया है और उसने अनुशासनहीनता करके कुर्सी पर पैर रखा था, जिसके लिए उसे डांटा गया था। वहीं, अरशद के बारे में उन्होंने कहा कि उसे बड़े बाबू ने रखा है और वही बता सकते हैं।

आंदोलन की चेतावनी और जांच की मांग

स्थानीय नागरिकों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर पावर हाउस की गड़बड़ियों की जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पावर हाउस की अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जाए और स्थिति में सुधार लाया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें