
Seuta, Sitapur : थाना थानगाँव क्षेत्र अंतर्गत जुग्गापुरवा मजरा बैजवारी व राजपुर के मध्य नाले में रूपलाल 40 पुत्र बद्दल, निवासी लोधनपुरवा थाना थानगाँव का शव मिला। पीएम के बाद रविवार को मृतक का शव जब उसके गाँव पहुंचा, तो आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण शव लेकर स्वामी नगर, मजरा रण्डा कोंड़र, थाना थानगाँव निवासी अनीस साईं पुत्र अनवर के घर पहुंचे और उसके घर में तोड़फोड़ कर पक्की दीवार व छप्पर गिरा दिए।
साथ ही अनवर की 80 वर्षीय माँ सकीना और कैंसर पीड़ित पुत्री रसीमुन 30 के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पाकर, मय हमराही पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर कर दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज हेतु रेउसा अस्पताल भिजवाया। तत्पश्चात परिजन रूपलाल के शव को घर लेकर चले आए और अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा संजय पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थानगाँव विमल गौतम, थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी, थानाध्यक्ष सदरपुर राजेश कुमार और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चौहान मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को समझाया-बुझाया। तब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने पर राजी हुए।
बताया जाता है कि शनिवार को बैजवारी के पास नाले में रुपलाल का शव पड़ा मिला था। उसकी गर्दन पर चाकुओं से गोदने के निशान थे। घटनास्थल पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, टॉर्च और मृतक की टी-शर्ट बरामद हुई। हत्या के बाद शव को करीब 20 मीटर घसीटकर नाले में डाल दिया गया था। मौके पर एडिशनल एसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव भी पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक की पुत्री शिवानी की शिनाख्त के बाद थानगाँव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी रामप्रसाद 50 पुत्र विश्वेशर कश्यप, निवासी बैजवारी, थाना थानगाँव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में अनीस साईं 55 पुत्र अनवर, निवासी स्वामी नगर रण्डा को शामिल होना बताया। पुलिस ने रात्रि में ही आरोपी अनीस को भी गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का कारण अंधविश्वास से पनपे आक्रोश को बताया जा रहा है। चर्चा है कि मृतक रूपलाल की पत्नी की करीब 4 साल पहले मृत्यु हो गई थी। मृतक के मन में यह भावना घर कर गई थी कि आरोपी अनीस झाड़फूंक का काम करता था और अनीस के झाड़फूंक से ही उसकी पत्नी की मृत्यु हुई थी। इस बात को लेकर कई बार रूपलाल और अनीस के बीच विवाद हो चुका था।
वहीं दूसरा हत्यारोपी रामप्रसाद कश्यप अनीस का शिष्य था। रामप्रसाद की पुत्री और अनीस के मध्य कथित संबंधों को लेकर मृतक रूपलाल ने कई बार आपत्तिजनक बातें प्रचारित की थीं। जिसको लेकर दोनों हत्यारोपी अनीस और रामप्रसाद उससे खुन्नस मान रहे थे।
घटना के दिन रामप्रसाद ने रूपलाल को घर से बुलाकर साथ ले गया और घटनास्थल पर शराब पिलाकर नशे में होने पर अनीस और रामप्रसाद ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी और शव को घसीटकर नाले में डाल दिया।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र