
Rupaidiha, Bahraich : स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में रुपईडीहा कस्बे से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि टीम ने शुक्रवार देर शाम चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम और एसएसबी के जवान संयुक्त गश्त पर थे। इसी दौरान चिकवन मोहल्ला, मुनीरगंज निवासी मोहम्मद रईस, उम्र लगभग 35 वर्ष, की तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 18 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया और बरामद स्मैक कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ रुपईडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र