
New Delhi : मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमर सिंह (26) और विक्रम (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल फोन, आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद कर लिया है।
दरअसल, शिकायतकर्ता प्रीतम कुमार आरबीटीबी हॉस्पिटल से गांधी विहार जाने के लिए ऑटो में बैठा था। रास्ते में ऑटो चालक अमर सिंह और उसका साथी विक्रम उसे शाह आलम बंध रोड की ओर ले गए और उसका मोबाइल लूट लिया। ऑटो चालक मोबाइल और ऑटो लेकर फरार हो गया, जबकि विक्रम को शिकायतकर्ता और राहगीरों ने पकड़ लिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विक्रम को गिरफ्तार किया और बाद में तकनीकी निगरानी व पूछताछ के आधार पर अमर सिंह को भी दबोच लिया। बरामदगी में मोबाइल, आधार कार्ड और ऑटो शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी तीन डकैती मामलों में शामिल रह चुके हैं।