
New Delhi : पुलिस थाना सिविल लाइंस की टीम ने करीब दो महीने की लगातार कोशिशों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कुख्यात चोर साजन उर्फ़ बतरी (28 वर्ष), निवासी झुग्गी 56 पहाड़ी, मजनूं का टीला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुए दो मोबाइल फ़ोन (i-Phone 16 और Oppo-A77) बरामद किए हैं।
27 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता आर. खावाश (25 वर्ष), निवासी मठ मार्केट, सिविल लाइंस ने ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई थी कि 26 जुलाई की सुबह उनके घर का मेन गेट बाहर से खुला रह गया था। इस दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर से दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया।
जांच व टीम का प्रयास:
मजनूं का टीला पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई नवीन सिंधु के नेतृत्व में एसआई प्रिंस, एचसी अनिल, एचसी विवेक और एचसी सीताराम की टीम बनाई गई। पूरी जांच इंस्पेक्टर हनुमंत कुमार (SHO सिविल लाइंस) और एसीपी विकस मीणा (IPS) की देखरेख में की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई जिसे मुखबिरों ने साजन उर्फ़ बतरी के रूप में पहचाना। आरोपी की तलाश में पुलिस ने लगातार दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था और एक माह से ज़्यादा समय तक यूपी के हरदोई जिले में छिपा रहा।