
New Delhi : आउटर ज़िला पुलिस की proclaimed offender सेल और थाना रानी बाग की टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए दो घोषित अपराधियों को अलग-अलग ऑपरेशन में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पहले ऑपरेशन में मंगोलपुरी इलाके से आरोपी मोनू को दबोचा गया, जो पहले से ही लूट और चोरी जैसे 10 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसे राज पार्क थाने के केस (FIR नं. 336/2022) में अदालत ने 26 मार्च 2025 को घोषित अपराधी घोषित किया था।
दूसरे ऑपरेशन में तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर रानी बाग थाना टीम ने साहिल सलमानी को उत्तम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उसे वर्ष 2023 में अदालत ने दहेज उत्पीड़न व धोखाधड़ी के मामले (FIR नं. 28/2012) में proclaimed offender घोषित किया था।
दोनों आरोपियों को बीएनएसएस एक्ट की धारा 35.1(D) के तहत 27 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
आउटर ज़िला पुलिस के डीसीपी सचिन शर्मा (IPS) ने बताया कि proclaimed offenders के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।