
Bajna, Mathura : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने डीएपी खाद की कमी के खिलाफ आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री करूआ सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में किसानों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को खाद केंद्र बाजना पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
करूआ सिंह ने ऐलान किया कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने डीएपी खाद की किल्लत के विरोध में आंदोलन की हुंकार भर दी है। कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में जल्द समस्या समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बैठक में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए।
किसानों की परेशानी के मुख्य कारण:
खाद की भारी कमी: कई सोसाइटी में खाद की आपूर्ति कम है, जिससे किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है…… चौधरी प्रेम सिंह
खाद की कमी के कारण वितरण केंद्रों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है, जिससे घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पाती……. योगेंद्र चौधरी तहसील अध्यक्ष मांट
खाद न मिलने से गुस्साए किसान विरोध प्रदर्शन करते हैं, लापरवाह सचिव द्बारा इलाका पुलिस को सूचना देकर बुलाया जाता है जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ता है…… चेतन नौहवार किसान नेता
खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी और जमाखोरी की शिकायतें बढ़ रही हैं.
आयात में कमी: आयात में कमी और मांग में वृद्धि से भी आपूर्ति बाधित हो रही है.
किसानों पर इसका असर: फसल बुवाई में देरी: खाद न मिलने से किसान समय पर फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं… अजय सरपंच किसान नेता
समय पर यूरिया न मिलने से मक्का जैसी फसलें पीली पड़ रही हैं और उनके पोषण की कमी हो रही है……. तेज बहादुर सोनी पूर्व जिलाध्यक्ष
खाद की कमी से किसानों की आय और आजीविका पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन और सरकारें खाद पर्याप्त होने के दावे करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है.
राजनीतिक मुद्दा: खाद की कमी का मुद्दा कोई राजनीतिक नहीं अनेकों किसान संगठन भी समय पर खाद की मांग उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।