Sultanpur : विद्यालय प्रबंधक और शिक्षकों के बीच विवाद ने पकड़ा तूल, छात्रों ने बताया आरोप बेबुनियाद

Sultanpur : जयसिंहपुर तहसील के वैदहा स्थित धनपती देवी जायसवाल लघु माध्यमिक विद्यालय में प्रबंधक और शिक्षकों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। मामला तब सुर्खियों में आया जब प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक दिनेश सिंह, सहायक अध्यापक सौरभ सिंह व लिपिक सत्यम सिंह ने प्रबंधक अंशित कुमार सिंह व उनके पिता पर शोषण के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।

ज्ञापन के कुछ ही दिन बाद प्रबंधक ने पलटवार करते हुए उन्हीं शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगा दिए। उनका आरोप है कि संबंधित शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय कक्षा में मोबाइल से अश्लील वीडियो देखते हैं, नशे की हालत में विद्यालय आते हैं और विद्यार्थियों से अभद्र व्यवहार करते हैं। सोशल मीडिया पर बयान वायरल होते ही मामला चर्चा का विषय बन गया।

हालांकि, मीडिया द्वारा मौके पर की गई पड़ताल में छात्रों और सहकर्मियों ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। बच्चों का कहना है कि दिनेश सिंह और सौरभ सिंह नियमित रूप से विद्यालय आते हैं, समय पर पढ़ाई कराते हैं और उनका आचरण अनुकरणीय है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि ये शिक्षक विद्यालय से हटाए गए तो वे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।

विद्यालय में कार्यरत निजी स्टाफ ने भी छात्रों की बात का समर्थन किया। उनका कहना था कि दोनों शिक्षकों का व्यवहार संतोषजनक है और आरोपों में तनिक भी सच्चाई नहीं है।

फिलहाल यह विवाद जांच के दायरे में आ चुका है। शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्टाफ ने भी उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें