Lakhimpur : खुले तारों ने ली गौवंश की जान, बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा

Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के अलीगंज में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक और बेगुनाह जान ले ली। कस्बा अलीगंज के गौड़ी चौराहा स्थित तालाब किनारे निकली 11 हज़ार वोल्ट की लाइन से लटका तार छुट्टा गौवंश के लिए मौत का फंदा साबित हुआ। करंट की चपेट में आने से गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह तार कई दिनों से झूल रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली कर्मियों को दी, लेकिन बहरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। कस्बे के अलग-अलग इलाकों में खुले तार मौत बनकर झूल रहे हैं, लेकिन विभाग के अफसर दफ्तरों में AC में बैठे फाइलें उलटते रह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एक्सईएन और एसडीओ को सूचना दी गई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि एक भी बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा। उल्टा मौके पर पहुंची पुलिस ने सनातन प्रेमी जितेंद्र पटेल, अमित मिश्रा, शिवम, अर्पित समेत युवाओं की मदद से मृत गौवंश का अंतिम संस्कार कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें