
- विधायक अमन गिरि बोले – कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा सरकार को मिली नई दिशा
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मगदापुर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक अमन गिरि ने कहा कि “भाजपा की सरकार को जो नई दिशा मिली है, वह केवल और केवल हमारे कार्यकर्ताओं की निष्ठा और मेहनत का परिणाम है। जनता का प्रतिनिधि बनने का अवसर भी मुझे कार्यकर्ताओं की बदौलत ही मिला है। हमारी सरकार की योजनाएं केवल कागज़ों में नहीं, बल्कि धरातल पर उतरकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।”
सम्मेलन में वक्ताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आने वाले चुनावों को देखते हुए पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएं, ताकि भाजपा और अधिक मजबूत होकर उभरे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली। सम्मेलन में अवधेश मिश्रा, केके शुक्ला, विश्वनाथ सिंह, रामवतार शुक्ला, सच्चिदानंद शुक्ला, सप्पू खान, रमाशंकर शुक्ल, शिव प्रकाश अवस्थी, लल्लन शुक्ला, धर्मेंद्र गिरि मोंटी, जिला पंचायत सदस्य तोहिद खान, अरविंद सिंह, रतिराम यादव, सुखविंदर सिंह, जयमल सिंह, लखवीर सिंह, मलकीत, लाडी, जितेंद्र बाजपेई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।