Lakhimpur : नवदुर्गा महापूजा की तैयारियों को लेकर पुलिस चौकी बरवर में हुई अहम बैठक

Lakhimpur : लखीमपुर खीरी के बरवर नगर में होने वाली ऐतिहासिक दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को पुलिस चौकी बरवर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी मोहम्मदी ने की। उनके साथ मोहम्मदी क्षेत्राधिकारी, पसगवां थाना अध्यक्ष और चौकी प्रभारी बरवर भी मौजूद रहे।

बैठक में दुर्गा पूजा कमेटियों से विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने आयोजकों से सभी बिंदुओं पर जानकारी ली और साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बरोशी मार्ग व नगर पंचायत की व्यवस्थाएं बनीं चर्चा का केंद्र

बैठक के दौरान बरोशी मार्ग पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और जाम की समस्या से निपटने को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं नगर पंचायत को निर्देश दिए गए कि पूजा पंडालों के आस-पास जल प्रबंधन, सफाई व्यवस्था और बैरिकेटिंग समय रहते पूरी कर ली जाए। अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनप्रतिनिधि और समितियों के पदाधिकारी रहे शामिल

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष और शनिदेव समिति के संरक्षक संजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि शाहिद बेग, जिला पंचायत सदस्य लाल बहादुर शास्त्री, देवी स्थान कमेटी अध्यक्ष धर्मेश शर्मा, शनिदेव समिति अध्यक्ष विमल शुक्ला, कोषाध्यक्ष सत्यपाल कुशवाहा, बीरबल कुशवाहा, प्रवीण दीक्षित, संजीव अग्निहोत्री, छोटे पंडित, कुलदीप राजपूत, अंशुमान दीक्षित, ठाकुर प्रसाद पाल, नीरज कुशवाहा, सुनील अग्निहोत्री, रामलखन अग्निहोत्री, अनूप दीक्षित, सभासद राहुल शुक्ला, पवन आर्या, रूकसाद खान सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी और नगर के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अधिकारियों ने दिए निर्देश

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि दुर्गा पूजा नगर की आस्था और परंपरा से जुड़ा ऐतिहासिक आयोजन है। इसमें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन और कमेटी दोनों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। पुलिस-प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी और भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें