
Bahraich : भूपगंज बाजार में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बिजली का झटका (इलेक्ट्रिक शॉक) लगने से एक बालिका की मौत हो गई।
मृतक बालिका की पहचान वैशाली पटवा, उम्र 14 वर्ष, पुत्री कृष्ण कुमार पटवा, निवासी नई बस्ती बगिया के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भूपगंज बाजार में वैशाली पटवा को अचानक बिजली का तेज झटका लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पयागपुर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए बालिका के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम (PM) के लिए भेज दिया। पयागपुर पुलिस अब इस दुखद मामले में आगे की जांच कर रही है।