Jaunpur : चोरों ने रात के अंधेरे में मचाया ग़दर, 50 हजार नकदी और लाख रुपये के गहने चुराए

Khuthan, Jaunpur : फतेहगढ़ गांव में शनिवार की रात छत से आंगन में उतरकर चोरों ने कमरे के भीतर रखे लोहे के बक्से की कुंडी तोड़ दी और भीतर रखा पचास हजार रुपये नकद और गहने पार कर दिए। गृहस्वामिनी को घटना की जानकारी भोर में हुई। उसके द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

गांव निवासी सुनीता, पत्नी हीरालाल यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहता है और वह अपनी दो पुत्रियों के साथ घर में रहती है। शनिवार की शाम वह अपनी पुत्रियों के साथ नित्य की भांति एक कमरे में सो गई थी। रात में अज्ञात चोर कमरे में रखा बक्स तोड़कर 50 हजार रुपये नकदी, मंगलसूत्र, कनफूल, पायल और लगभग डेढ़ क्विंटल खाद्यान्न उठा ले गए।

पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें