Kushinagar : सात लाख की इंटरलॉकिंग सड़क तीन माह में ही ध्वस्त, ग्रामीण आक्रोशित

Nebua Naurangia, Kushinagar : विकास खंड क्षेत्र के रामपुर गांव में करीब सात लाख रुपये की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़क तीन माह में ही जगह-जगह ध्वस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि रामपुर खुर्द के उपाध्याय टोले की मुख्य पिच सड़क से राधेश्याम की दुकान तक 150 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण अप्रैल माह में क्षेत्र पंचायत से कराया गया था। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के दौरान ही मानक के विपरीत गिट्टी न डालने और घटिया सामग्री के प्रयोग पर आपत्ति जताई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने के बाद उन्हें लगा था कि अब आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, मगर महज तीन माह के भीतर ही सड़क जगह-जगह धंस गई। वहीं, इंटरलॉकिंग ईंटों को थामने के लिए बनाई गई साइड वॉल भी क्रैक हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों की मांग और प्रयास के बाद यह सड़क बनी थी, लेकिन उसकी गुणवत्ता ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी आर.के. सेठ ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। जांच कराई जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें