
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे के दौरान पापुम पारे जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात IAS अधिकारी विशाखा यादव ने उनका स्वागत किया। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोग उनके करियर और सैलरी को जानने के लिए उत्सुक हो गए।
विशाखा यादव ने पहले कॉरपोरेट जगत में काम किया था। उन्होंने लाखों की नौकरी छोड़कर बिना किसी कोचिंग के यूपीएसी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की। आज वे एक IAS अधिकारी के रूप में जिम्मेदारियां निभा रही हैं।
डिप्टी कमिश्नर के पद पर उनकी बेसिक सैलरी लगभग ₹56,100 है। इसके साथ ही एचआरए, डीए और ट्रैवल अलाउंस जैसे अलग-अलग भत्ते जुड़ते हैं, जिससे उनकी इन-हैंड सैलरी लगभग ₹80,000 से ₹1,00,000 प्रति माह तक पहुंच जाती है। इसके अलावा उन्हें सरकारी गाड़ी, स्टाफ और सरकारी आवास जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
अब 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद IAS अधिकारियों की सैलरी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। फिलहाल फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे 3 गुना या उससे अधिक किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो शुरुआती बेसिक सैलरी ₹70,000 से ऊपर पहुंच सकती है और इन-हैंड सैलरी लगभग ₹1.25 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही HRA और DA में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे कुल सैलरी और ऊपर चले जाएगी।