
Jhansi : अपराध और अपराधियों के खिलाफ झाँसी पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में रविवार को थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। ग्राम आरी नहर पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ₹25-25 हजार के इनामी अपराधी अनिल यादव और कैलाश उर्फ फंटू पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
मुठभेड़ में अनिल यादव के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि कैलाश को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
भोजला गांव हत्याकांड से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 8 सितंबर को भोजला गांव में हुए चर्चित अरविंद यादव हत्याकांड में नामजद थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। अब तक इस मामले में 12 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और इनकी तलाश जारी थी। पुलिस को दोनों की गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में अनिल यादव घायल हो गया।
पुलिस का सख्त रुख
घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज किया जाएगा।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने कहा
सीपरी बाजार पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। भोजला गांव हत्याकांड में शामिल दोनों इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है। अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
झाँसी पुलिस की लगातार कार्रवाई
पिछले कुछ महीनों से झाँसी पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। आए दिन होने वाली मुठभेड़ों और गिरफ्तारियों से साफ है कि अपराधियों के लिए जिले में जगह नहीं बची है। भोजला हत्याकांड जैसे संगीन मामलों में शामिल बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने एक बार फिर अपना सख्त रुख साफ कर दिया है।