करूर भगदड़: अभिनेता और राजनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, बोले- “मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है”

तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 9 बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं, जबकि करीब 70 लोग घायल हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद विजय ने मृतकों और घायलों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

मुआवजा घोषणा

  • मृतकों के परिवार को: ₹20-20 लाख
  • घायलों को: ₹2-2 लाख

विजय का भावुक संदेश

विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा:
“करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है। यह नुकसान अपूरणीय है। आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते मैं आपके साथ खड़ा हूं और मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये दूंगा। साथ ही तमिलनाडु वेत्री कागामगन घायलों को हर संभव सहायता देगा।”

स्थिति और अपील

  • सभी घायलों का इलाज जारी है।
  • विजय ने प्रार्थना की कि सभी शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटें।
  • उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम लगातार मदद पहुंचा रही है।

यह घटना तमिलनाडु में बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा बन गई है। सरकार और प्रशासन से भी जांच की मांग उठ रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें