जीएसटी कटौती के बाद कौन-सा वेरिएंट मिल रहा सबसे सस्ता? जानिए डिटेल्स

टू-व्हीलर्स पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे बाइक खरीदना पहले से ज्यादा किफायती हो गया है। इस कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। आइए जानें कि Hero Splendor और Honda Shine में से किसे खरीदना होगा ज्यादा फायदे का सौदा।

कीमत में बड़ी गिरावट

  • Hero Super Splendor XTEC
    • Disc Brake वेरिएंट: ₹82,305 (लगभग ₹7,000 सस्ता)
    • Drum Brake वेरिएंट: ₹78,618 (एक्स-शोरूम, नोएडा)
  • Honda Shine 125
    • पुरानी कीमत: ₹85,590
    • नई कीमत (जीएसटी कटौती के बाद): लगभग ₹77,031

इंजन और परफॉर्मेंस तुलना

फीचरHero Splendor PlusHonda Shine
इंजन4-स्ट्रोक, OHC, सिंगल सिलेंडर4-स्ट्रोक, SI, BS-VI
पावर5.9 kW @ 8000 rpm7.9 kW @ 7500 rpm
टॉर्क8.05 Nm @ 6000 rpm11 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स4-स्पीड मैनुअल5-स्पीड
टॉप स्पीड87 kmph102 kmph
फ्यूल सिस्टमफ्यूल इंजेक्शनPGM-Fi फ्यूल सिस्टम

कौन है बेस्ट डील?

  • Splendor – बजट फ्रेंडली, लो मेंटेनेंस, शहर में रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर।
  • Shine – ज्यादा पावर, स्मूथ 5-स्पीड गियरबॉक्स, हाईवे राइड के लिए बढ़िया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें