Kota : फ्लैट में आग से TV actor समेत दो भाइयों की मौत

Kota : आनंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। फोर्थ फ्लोर स्थित एक फ्लैट में अचानक धुआं फैलने से टीवी एक्टर वीर 10 और उसका बड़ा भाई शौर्य 15 की मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों घर पर अकेले सो रहे थे।

जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के समय वीर और शौर्य के पिता जितेंद्र शर्मा, जो कोटा में कोचिंग टीचर हैं, घर पर नहीं थे। मां रीता शर्मा, जो मुंबई में टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय कर रही हैं, शूटिंग के सिलसिले में बाहर गई हुई थीं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण फ्लैट में धुआं भर गया था, जिससे दोनों का दम घुट गया।

वीर टीवी धारावाहिकों में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुका था और एक मूवी की तैयारी भी कर रहा था। परिवार के मिलनसार स्वभाव के चलते इलाके में उनकी पहचान थी। कुछ समय पहले ही परिवार ने नई मर्सिडीज कार खरीदी थी। हादसे के बाद पूरी बिल्डिंग में मातम और दहशत का माहौल छा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें