Prayagraj : शंकर ढाल से देर रात मां काली का निकला स्वांग, भक्तों की लगी रही भीड़

Prayagraj : नैनी क्षेत्र के शंकर ढाल से मां काली का प्रथम भव्य स्वांग दल भक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रागंण से आदिशक्ति जगत जननी मां काली का प्रथम स्वांग दल बड़े ही धूम धाम से डीजे, गाजे बाजे के साथ निकाला गाया। मां काली का स्वांग दल शंकर ढाल से नैनी बाजार होते हुए नैनी स्टेशन पहुंचकर मेवा लाल बगिया होते हुए नैनी सब्जी मंडी जाकर समाप्त हुआ,

जगह जगह मां काली अपने रौद्र रूप का प्रदर्शन किया। नैनी बाजार के अंदर महिलाओं द्वारा मां काली की पूजा अर्चना भी किया गया। हजारों भक्तों की संख्या इस भव्य स्वांग दल को देखने के लिए उमड़ पड़ा था।

मां काली के स्वांग के मुख्य आयोजक दीपू केशरवानी, अनुज केशरवानी डीजे वाले, कृष्णा केसरवानी (अधिवक्ता), रमेश चंद केसरवानी, अभिषेक शर्मा(माला), जीतलाल केशरवानी, अंकित केशरवानी, राहुल केशरवानी, शिवा केसरवानी एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहें। मां काली का किरदार शनि द्वारा निभाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें