
- 15 सवारियां थीं सवार, हादसे का नया सच उजागर
Lakhimpur : ओयल कस्बे के पास बड़ी नहर पुल सूंसी मोड़ पर रविवार सुबह हुए वैन और रोडवेज बस की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत और दस घायल हुए थे। अब इस भीषण हादसे से जुड़ा एक और चौंकाने वाला पहलू उजागर हुआ है, जिसने विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में सामने आया है कि हादसे में शामिल मारुति वैन (UP32JS4961) की फिटनेस 26 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुकी थी और बीमा की वैधता भी मार्च 2025 तक थी, जो अब एक्सपायर हो चुका है। इसके बावजूद यह वाहन सड़कों पर बेरोक-टोक दौड़ता रहा। इतना ही नहीं, हादसे के समय इस वैन में करीब 15 लोग सवार थे, जबकि वाहन की क्षमता इतनी नहीं थी। ओवरलोडिंग और कागजात की अनदेखी ने हादसे को और भयावह बना दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन पुलिस और आरटीओ प्रशासन की ओर से न तो सख्त चेकिंग की गई और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई। हादसे के बाद ही वाहन की हकीकत सामने आई, जिसने विभागीय लापरवाही को उजागर कर दिया।