Mathura : भाजपा जिलाध्यक्ष पर फायरिंग के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ , पैर में लगी गोली

Mathura : भाजपा जिलाध्यक्ष पर 24 सितंबर को उनके आवास नरसी विलेज पहुँच नामजद आरोपियों ने फायरिंग की घटना कर दहशत फैला दी। जिसके बाद से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली हमला करने का षड़यंत्र रचने वाला एक आरोपी महेश बादल गोपालबाग के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही कोसी पुलिस गोपालबाग के पास पहुंची। जहां आगरा कैनाल के पास अजीजपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर महेश दिखाई दिया। यहां पुलिस की महेश के साथ मुठभेड़ हो गई।

जिसमें वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के खिलाफ कोसी के अलावा फिरोजाबाद में भी मुकद्दमा दर्ज हैं। अब पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में है। पुलिस की कई टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के संबंध में एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने प्रेसनोट जारी करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी महेश घटना के दौरान लोकेश के साथ था। पुलिस ने आरोपी महेश गोपालबाग ओर आगरा कैनाल के पास अजीजपुर की पटरी 1 किलोमीटर आगे से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतुस 3 जिंदा कारतुस एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें