करूर भगदड़ :  विजय ने किया मृतकों के लिए ₹20 लाख मुआवजे का ऐलान, भावुक होकर बोले- ‘यह ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई…’

करूर भगदड़ : तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में 9 बच्चे, 16 से अधिक महिलाएं और अन्य कई लोग घायल हैं, जिनकी संख्या करीब 70 बताई जा रही है। घटना के बाद विजय ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

विजय ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

विजय ने सोशल मीडिया पर कहा, “मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार। करूर में हुई इस दुखद घटना को सोचकर मेरा दिल व्यथित है। इस नुकसान की भरपाई संभव नहीं है।” उन्होंने अपने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।

विजय ने आश्वासन दिया कि उनका संगठन, तमिलनाडु वेत्री कागामगन, घायलों का उपचार करा रहा है और सभी को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने प्रार्थना की कि घायल जल्द ठीक हो जाएं।

यह घटना तमिलनाडु में रैली सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रही है, और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें