लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा : वैन और रोडवेज बस की टक्कर, 5 की मौत, 10 घायल

लखीमपुर खीरी। जिले में रविवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब ओयल कस्बे के पास बड़ी नहर पुल सूंसी मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 7 बजे लखनऊ से आ रही मारुति वैन (UP32JS4961) और लखीमपुर से सीतापुर की ओर जा रही रोडवेज बस (UP31T8792) की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 5 की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हो चुकी है। इनमें सुनील उर्फ गुड्डू (30 वर्ष), पुत्र सीताराम, निवासी ग्राम पिपरिया, थाना कोतवाली सदर, जिला खीरी; सरफराज (2 वर्ष), पुत्र सलमान, निवासी नौरंगाबाद, थाना कोतवाली सदर, जिला खीरी; बुधराम उर्फ बुद्धु, पुत्र भग्गू, निवासी बरहीपुरवा, थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच; रमाशंकर, पुत्र जगदीश, निवासी बंधुबरा, थाना मोतीपुर, बहराइच शामिल हैं। इसके अलावा एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से तीन – सर्वेश कुमार पुत्र जगदम्बा प्रसाद, निवासी रामलालपुरवा थाना ईसानगर, जिला खीरी; संजय पुत्र मायाराम यादव, निवासी सैदापुर सढौना, जिला खीरी; और भोलानाथ पुत्र रंगीराय, निवासी सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार – का इलाज जिला अस्पताल मोतीपुर ओयल में चल रहा है।

इसी तरह, शारदा प्रसाद पुत्र इतवारी, निवासी ढखेरवा थाना पढुवा, जिला खीरी; बबली पत्नी सलमान अली, निवासी धनपुर पिपरझला थाना मितौली, जिला खीरी; सलमान पुत्र कजरू, निवासी धनपुर पिपरझला थाना मितौली, जिला खीरी; नाज पुत्र सलमान, निवासी धनपुर पिपरझला थाना मितौली, जिला खीरी; पुष्पा पुत्री लाल बाबू यादव, निवासी सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार; दिलकुश पुत्र लाल बाबू यादव, निवासी सिरसिया पिपरा कोठी, बिहार; और श्यामलाल पुत्र जगदीश, निवासी जनपद बहराइच भी घायल हुए हैं। इनमें से श्यामलाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से केजीएमयू, लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

घटनास्थल पर प्रशासनिक अमला

हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष निराला तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया तथा घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।

यातायात सुचारु किया गया

दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए मौके पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सड़क को खाली कराया और यातायात को सामान्य कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

आगे की कार्रवाई जारी

थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि हादसे में कुल 5 लोगों की मौत और 10 घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है और गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें