Jhansi : मोंठ पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दो गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद किया

Jhansi : झाँसी में महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मोंठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मोंठ पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल की मदद से दो गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 सितंबर को ग्राम बुढावली निवासी मनोज अहिरवार पुत्र प्रभू दयाल अहिरवार ने थाना मोंठ में अपनी दो बालिकाओं की गुमशुदगी संबंधी तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मोंठ अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम की मदद से बालिकाओं का पता लगाया। सतत प्रयास के बाद दोनों गुमशुदा बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हे. कां. दीप तिवारी, महिला कांस्टेबल अंजू शामिल रहे।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें