लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में, हालत गंभीर

Lucknow : लखनऊ में बिजली विभाग की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की कमी एक बार फिर से सामने आई है, जिसने कर्मचारियों की जान को खतरे में डाल दिया है। शनिवार देर शाम दुबग्गा उपकेंद्र पर तैनात एक संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जब वह बिना उचित सुरक्षा उपकरण के ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन पर काम कर रहा था।

संविदा कर्मचारी धीरज पोल पर लाइन ठीक कर रहा था तभी अचानक उसे ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन की चपेट लग गई। तेज झटकों से वह बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।

सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है।

यह घटना बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है। बिना सुरक्षा कीट के काम करने को मजबूर विद्युतकर्मी की जान जोखिम में डालने वाली यह लापरवाही विभाग की ओर से लगातार बरती जा रही है।

यह घटना विभाग की व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर पुनर्विचार करने की मांग कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें