
पूरनपुर, पीलीभीत। देर रात शिकारी को पकड़ने गई वन विभाग की टीम का लाठी डंडे, धारदार हथियार और लोहे की राड से लैस आरोपितों ने घेराव कर हमला कर दिया। आरोपितों की पिटाई से वन दरोगा बेहोश और वनकर्मी लहूलुहान हो गए। टीम ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। घायल वनकर्मियों को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया। घटना की जानकारी से महकमे में खलबली मच गई।
रविवार रात लगभग दस बजे बराही रेंज की नौजल्हा वन चौकी प्रभारी शिवम कुमार को सूचना मिली कि गभिया सहराई गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति वन्यजीव का शिकार कर थैला लेकर आ रहा है। शिकारी की धरपकड़ के लिए वन दरोगा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हांथ में थैला लेकर आ रहे युवक को टीम ने रोकने का प्रयास किया। युवक टीम को चकमा देकर आबादी की ओर भाग गया। युवक ने गांव में शोर शराबा कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव में लाठी-डंडे और लोहे की राड से लैस 30-35 लोग एकत्र हो गए।
आरोपितों ने शिकारी का पीछा कर आबादी में पंहुची वन विभाग की टीम को घेर लिया। लाठी डंडे और राड से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। आरोपितों की पिटाई से वन दरोगा शिवम कुमार बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। लोहे की राड से हुए हमले में वाचर रवि का सर फट गया। वाचर सुरेंद्र भी घायल हो गए। टीम ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। वारदात के बाद आरोपितों भी मौके से खिसक गए। घायल वनकर्मियों को गंभीर हालत में माधोटांडा सीएचसी लाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रवि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर खलबली मची रही।
यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला